Advertisement
झारखंड : तीन साल में तीन काम नहीं हुए 13 गड़बड़ी जरूर हुई, आनेवाला समय झाविमो का : बाबूलाल मरांडी
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि तीन वर्षों में इस सरकार के तीन बेहतर काम नहीं गिनाये जा सकते है़ं इस सरकार में हर तरफ लूट मची है़ विकास के नाम पर लूट है. खान-खनिज में लूट मची है़ मोमेंटम झारखंड में घोटाला हुआ़ इस सरकार के तीन काम, तो नहीं […]
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि तीन वर्षों में इस सरकार के तीन बेहतर काम नहीं गिनाये जा सकते है़ं इस सरकार में हर तरफ लूट मची है़ विकास के नाम पर लूट है. खान-खनिज में लूट मची है़ मोमेंटम झारखंड में घोटाला हुआ़ इस सरकार के तीन काम, तो नहीं गिनाये जा सकते हैं, लेकिन 13 गड़बड़ियां जरूर बतायी जा सकती है़
श्री मरांडी ने कहा कि इस सरकार में पुलिस गुंडागर्दी कर रही है़ पूरे पुलिस महकमे का सरकार ने दुरुपयोग किया है़ सरकार में लूट मची है और विरोध करने वालों पर डंडे बरसाये जा रहे है़ं विरोध को दबाने के लिए दर्जनों लोगों पर गोलियां चलायी गयी़ं सैकड़ों लोगों को जेल भेजा गया़ बुंडू में रूपेश स्वांसी, पारसनाथ में मोती लाल बास्की, पलामू में नियाज अंसारी को मार डाला गया़ सारे मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है़ पलामू बकोरिया कांड की जांच करने वाले एमवी राव, रेजी डुंगडुंग को हटा दिया गया़ इस मामले को दबाने की कोशिश की गयी़
बेमानी है सरकार से किसी तरह की उम्मीद
श्री मरांडी ने कहा कि मोमेंटम झारखंड में पैसे का दुरुपयोग किया गया़ एक केंद्रीय मंत्री को समारोह में लाने के लिए 22 लाख रुपये खर्च किये गये़ एयर एंबुलेंस में भी मरीज को लाने, ले जाने मेें 5 लाख का खर्च होता है़ 12 लाख रुपये डिनर पर खर्च किये जाते है़
गंगा पुल के उद्घाटन समारोह में 9 करोड़ रुपये खर्च किये जाते है़ं इस सरकार में चारों तरफ केवल पैसे की बर्बादी हो रही है़ झाविमो नेता ने कहा कि सरकार विकास की बात करती है़
तीन वर्ष में एक रिंग रोड नहीं बन पाया़ रिंग रोड बनता, तो राजधानी को जाम से निजात मिलती़ गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री से कराया गया़ इस सड़क पर दुमका के पास फ्लाइओवर नहीं बन सका़ उन्होंने कहा कि लॉ एंड आॅर्डर के मामले में सरकार पूरी तरह फेल रही है़ इस सरकार से किसी तरह की उम्मीद बेमानी है़
चुनाव में जुटें कार्यकर्ता, आनेवाला समय झाविमो का
रांची़ : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कार्यकर्ता आनेवाले चुनाव के लिए तैयार रहें. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए जुट जायें. आनेवाला समय झाविमो का है. श्री मरांडी बुधवार को पार्टी के ग्रामीण जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करना है. कार्यसमिति की बैठक में रांची ग्रामीण जिला के सभी 19 प्रखंडों में संगठन के कामकाज की समीक्षा की गयी. पंचायत कमेटी के गठन करने को कहा गया है.
सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्देश दिया. पार्टी महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभायें. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलायें. बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने संगठन के कामकाज से संबंधित रिपोर्ट दी. मौके पर प्रभारी शोभा यादव, सरोज सिंह, संतोष कुमार, सज्जाद अंसारी, भवानी सिंह, बंधना उरांव, अजय कच्छप, शशि साहू, प्रदीप लक्ष्मण साहू, मुन्ना बड़ाइक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement