पटना : गुजरात सरकार के नये मुखिया विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण में सुशील कुमार मोदी की ‘रहस्यमयी मुस्कान’ की चर्चा दिनभर राजनीतिक गलियारे में होती रही. हालांकि, शाम को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने खुद ट्वीट कर ‘रहस्यमयी मुस्कान’ से पर्दा उठा दिया.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा शासित कई प्रदेशों के पार्टी नेता पहुंचे थे. इनमें बिहार से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल थे. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पार्टी नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिल कर कुशलक्षेम पूछ रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष आये तो उन्होंने ‘कुछ’ पूछा. उसके बाद सुशील कुमार मोदी ‘मुस्कुराते’ हुए ‘हां’ में सिर हिलाया.सियासी हलकों में इस बात को लेकर बड़ी जोर से चर्चा होने लगी कि ‘बड़े मोदी’ ने ‘छोटे मोदी’ से आखिर ऐसी क्या बात हुई कि ‘छोटे मोदी’ के चेहरे पर ‘रहस्यमयी मुस्कान’ आ गयी.
शपथ ग्रहण समारोह से शाम में पटना लौटने पर उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर ‘रहस्यमयी मुस्कान’ से पर्दा हटा दिया. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे सवाल किया था कि ‘तेज प्रताप की धमकी के बावजूद शादी बढ़िया से हो गई ना?’.
PM ने पूछा: तेज प्रताप की धमकी के बावजूद शादी बढ़िया से हो गयी ना ? pic.twitter.com/H0LJXc7L0g
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 26, 2017
मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष का विवाह तीन दिसंबर, 2017 को तय किया गया था. लेकिन, विवाह के पूर्व एक सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने घर में घुस कर मारने की धमकी दे दी थी. इसके बाद सुशील कुमार मोदी ने सुरक्षा को लेकर विवाह का आयोजन स्थल बदल दिया था. हालांकि, सुशील कुमार मोदी के बेटे के विवाह समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे.