10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान का शत-प्रतिशत क्रय करने का निर्देश

सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिले में 14 धान अधिप्राप्ती केंद्र में 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान अधिप्राप्ती का कार्य चल रहा है. श्री भजंत्री ने केंद्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को धान […]

सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिले में 14 धान अधिप्राप्ती केंद्र में 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान अधिप्राप्ती का कार्य चल रहा है. श्री भजंत्री ने केंद्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति योजना के तहत किसानों द्वारा धान अधिप्राप्ती केंद्रों के माध्यम से क्रय किये जा रहे धान का शत-प्रतिशत क्रय करने तथा नये किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया.
इच्छुक सभी किसान को इस योजना के तहत लाभ दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एसएमएस के माध्यम से सभी किसान भाईयों को धान अधिप्राप्ति के बारे में जानकारी दें.
ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ ले सकें. इस योजना के बारे में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने बारी-बारी से सभी लैंपस पदाधिकारियों से धान अधिप्राप्ति योजना के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी को बिचौलियों से दूर रहने को कहा. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया.
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें