9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारित नक्शे के खिलाफ बनाये जा रहे अपार्टमेंट सील

रामगढ़ : गोल पार सतकौड़ी कांप्लेक्स टू के पीछे बनाये जा रहे अपार्टमेंट को छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार ने मंगवालर को सील कर दिया. निर्माणाधीन भवन को सील कर सीइओ ने नोटिस चिपका दिया है. नोटिस में लिखा गया है कि छावनी अधिनियम 2006 की धाराओं व बिल्डिंग बाइलॉज के उल्लंघन के कारण […]

रामगढ़ : गोल पार सतकौड़ी कांप्लेक्स टू के पीछे बनाये जा रहे अपार्टमेंट को छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार ने मंगवालर को सील कर दिया. निर्माणाधीन भवन को सील कर सीइओ ने नोटिस चिपका दिया है.
नोटिस में लिखा गया है कि छावनी अधिनियम 2006 की धाराओं व बिल्डिंग बाइलॉज के उल्लंघन के कारण निमार्णाधीन भवन को सील किया जा रहा है. बिना सीइओ की अनुमति के इस निर्माणाधीन परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया है.
सील करने की कार्रवाई सीइओ सपन कुमार ने परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ दिन के तीन बजे निर्माणाधीन भवन स्थल पर पहुंच कर प्रारंभ की. गोल पार व गोला रोड में भी कई स्थानों पर बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर बनाये जा रहे भवन स्थल पर भी पहुंच कर सीइओ ने नियमानुसार भवन बनाने की चेतावनी दी तथा कहा कि इन्हें भी नोटिस किया जायेगा.
तीन बार नोटिस देने व जुर्माना के बाद भी भवन निर्माण था जारी : सीइओ
सीइओ सपन कुमार ने बताया के जिस जिस निर्माणाधीन भवन को सील किया गया है. उक्त निर्माणाधीन भवन के मालिक को तीन बार नोटिस दिया गया था. जुर्माना भी लगाया गया था.
भवन छावनी परिषद के बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर बनाया जा रहा था. पारित नक्शे के अनुसार भवन को नहीं बनाया जा रहा था. नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया और जुर्माना भी जमा नहीं कराया गया. भवन निर्माण भी जारी था. इसके बाद आज की कार्रवाई की गयी. उन्होंने गोला रोड के कई स्थानों का भी निरीक्षण किया. बाजार टांड़ के निकट नये बने एक मॉल में अंडर ग्राउंड निर्माण पाया गया, उस पर भी जुर्माना किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें