कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड के नगर स्थित जैन भवन में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में प्रखंड के कार्यकर्ताओं औऱ नगर की महिलाएं मुख्य रूप में मौजूद थी. जिसमें नगर में कई लोगों को पार्टी में नयी जिम्मेदारी दी गयी हैं. जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान द्वारा नगर में पार्टी का विस्तार करते हुए महिला प्रकोष्ठ की कई पदों पर नये महिलाओं को मनोनीत किया गया है. उपाध्यक्ष फातमा बेगम, शबनम बेगम, नजमा खातून, नगर महासचिव मो सलीम, जहाना बेगम, माला देवी, नसीमा खातून, नगर सचिव पद पर मो शमशेर अली, शमशेरी खातून, अनिशा खातून को पार्टी की कमान सौंपी है.
Advertisement
सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने का लिया गया संकल्प
कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड के नगर स्थित जैन भवन में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में प्रखंड के कार्यकर्ताओं औऱ नगर की महिलाएं मुख्य रूप में मौजूद थी. जिसमें नगर में कई लोगों को पार्टी में नयी जिम्मेदारी दी गयी हैं. जदयू नगर अध्यक्ष नसीम खान द्वारा नगर में पार्टी […]
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रह्लाद सरकार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सात निश्चय कार्यक्रम को गिनाते हुए कहा कि पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के संपूर्ण क्रांति बिहार में लाने से बिहार में बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि विचारधारा से व्यवस्था बदलती है. आज महिलाओं को नीतीश कुमार ने अपने अधिकारों के प्रति सजग किया है. महात्मा गांधी के सपने को साकार करने में सरकार लगी हुई है.
पंचायत से लेकर राज्य तक बदलाव सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत ही हुए है. शराबबंदी से बिहार में खुशहाली आयी है. शराबबंदी से बिहार में बदलाव की हवा बही है. नगर अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि साधारण घरों के व्यक्ति अपनी प्रतिभा के कारण लोकप्रिय हुए उनमें बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शामिल हैं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो नजरुल इस्लाम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के समावेशी विकास मॉडल पर आधारित हैं.
सात निश्चय कार्यक्रम पार्टी का मुख्य उद्देश्य : सात निश्चय कार्यक्रम के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल, हर घर पक्की गली- नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, हर घर नल का जल, हर घर बिजली लगातार, आरक्षित रोजगार, महिलाओं का आधार. बतौर मुख्य अतिथि प्रह्लाद सरकार, प्रखंड अध्यक्ष जदयू नजरुल इस्लाम, नगर जदयू अध्यक्ष नसीम खान, विधायक प्रतिनिधि अजमल सानी, प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जदयू मो शब्बीर आलम, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुबोध टुडू, जिला उपाध्यक्ष मो निजामुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शकील अहमद, जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ सरकार मरांडी, जिलाउपाध्यक्ष छोटू मुर्मू, प्रदेश सचिव महादलित प्रकोष्ठ श्री प्रसाद दास, प्रखंड युवा अध्यक्ष शमशाद खान, महासचिव मुजाहिद आलम, जदयू नेता मो मोकिम, मो नौशाद आलम सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement