21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत कार ड्राइवर ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन घायल

मांझी : ऑटो व कार की सीधी टक्कर में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर स्थिति होने के कारण छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की देर शाम मांझी एकमा मुख्य पथ पर अवस्थित नरपलिया मोर की है. घटना […]

मांझी : ऑटो व कार की सीधी टक्कर में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर स्थिति होने के कारण छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की देर शाम मांझी एकमा मुख्य पथ पर अवस्थित नरपलिया मोर की है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो अपने चाल में मांझी की तरफ से नरपलिया की ओर जा रहा था. विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो में सीधे टक्कर मार दी.

टक्कर इतना जोरदार था कि चालक घायल हो गया और सवार लोग बाहर फेंका गये. वहीं, कार एवं ऑटो की सूरत बिगड़ गयी. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं, भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने को सौंप दिया.

नशे में चूर चालक हरिद्वार यादव ताजपुर के टोला निवासी बताया जाता है. वह झारखंड जा रहा था. नशे की हालत में होने के कारण वह गाड़ी को नहीं संभाल सका और टक्कर मार दी. घायलों में नरपलिया निवासी गुरुचरण महतो के पुत्र व चालक कन्हैया महतो, सोहैल अहमद की पुत्री शाइस्ता परवीन एवं फतेपुर की उर्मिला देवी शामिल हैं. इसमें कन्हैया महतो एवं शाइस्ता परवीन को छपरा रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें