मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के गिरपरता बिगहा गांव में सोमवार को नाली का पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में मामा व भांजा के बीच जमकर मारपीट हो गयी .इसमें एक महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये .इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया है .जानकारी के अनुसार अरुण कुमार पूरे परिवार के साथ गिरपरता बिगहा में मकान बना रहता है .
सोमवार को नाली का पानी गिराने को लेकर मामा दिनेश व मनोज अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ अरुण की अनुपस्थिति में उसके घर पर चढ़ अरुण की पत्नी पुनिता देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया .इस दौरान पुनिता को बचाने आयी उसकी पुत्री अंजलि व पुत्र विकास समेत ससुर रामस्वरूप प्रसाद को पीट जख्मी कर दिया .इधर, मनोज ने भी अपने भांजे अरुण समेत अन्य के खिलाफ पिस्तौल के बट से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .
पांच बोतल शराब बरामद, आरोपित फरार : मसौढ़ी. भगवानगंज पुलिस ने मंगलवार को काजीचक के महेंद्र यादव के घर में छापेमारी कर पलंग के बॉक्स में रखी पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहा.
घोसी जहानाबाद : थाना परिसर में मंगलवार के दिन एसपी मनीष कुमार ने घोसी की जनता से बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराब, बालू, जमीनी विवाद समेत अन्य समस्याओं को सुना. एसपी ने लोगों से कहा कि आप सजग रहें और हमें क्षेत्र की समस्या से अवगत कराएं, तभी अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल होगी. अब तक जिले में पांच शराब कारोबारी को सजा दिलायी गयी है. समस्या से अवगत कराते हुए घोसी भाग दो के जिप सदस्य ने बताया कि माधोपुर गांव में जाने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया है,
जिससे माधोपुर गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. घोसी उपप्रमुख संजय कुमार ने घोसी में शराबबंदी का असर नहीं होने की बात कही तो एसपी ने फौरन ही उस गांव का नाम पूछा और थानाध्यक्ष को छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. गोलकपुर की जीविका की सदस्य शकीना खातून ने भी एसपी को गांव में शराब बनाने की जानकारी दी और एक नाबालिग लड़की की शादी करने की सूचना दी.
लखावत मुखिया ने घोसी के सैदपुर एवं हुजडापर गांव में शराब बनाने एवं बेचने के जानकारी दी. बेबी देवी, सिंकु देवी, भाजपा के रूपेश कुमार ने घोसी बाजार एवं बाजार पइन के अतिक्रमण की समस्या एवं डीजल अनुदान की समस्या से अवगत कराया. वहीं प्रमिला देवी ने बाजार में शौचालय की समस्या से अवगत कराया. शेखपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि मरांडी की जमीन पर घर बना दिया गया है, जिससे दाह संस्कार करने में काफी परेशानी होती है.
वहीं घोसी पंचायत के उपमुखिया मुकेश कुमार ने सप्लाई की पाइप लीक रहने से जगह-जगह सड़क पर पानी जमा होने की समस्या से अवगत कराया. इस समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर घोसी के अंचल अधिकारी सुमन सहाय, बीडीओ बबलू कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.