19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मेजर प्रफुल्ल ने शहादत से पहले घायल साथियों को बचाने की दी थी सलाह

जम्मू कश्मीर में सीमा पार से की गयी गोलीबारी में मेजर प्रफुल्ल अम्बादास शहीद हो गये . शहादत से पहले उनके आखिरी क्षणों का एक वीडियो प्राप्त हुआ है. इस वीडियो में उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता का जीवंत नमूना कैद है. सीमापार से हो रही गोलीबारी में मेजर प्रफुल्ल अम्बादास बुरी तरह घायल हो […]

जम्मू कश्मीर में सीमा पार से की गयी गोलीबारी में मेजर प्रफुल्ल अम्बादास शहीद हो गये . शहादत से पहले उनके आखिरी क्षणों का एक वीडियो प्राप्त हुआ है. इस वीडियो में उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता का जीवंत नमूना कैद है. सीमापार से हो रही गोलीबारी में मेजर प्रफुल्ल अम्बादास बुरी तरह घायल हो गये थे, लेकिन चोट से बेपरवाह आखिरी वक्त तक अपने साथियों को निर्देश देते रहे. वीडियो में मेजर प्रफुल्ल रामदास निर्देश दे रहे हैं कि हेलीकॉप्टर लाने और लोकेशन बताने के लिए धुंआ किया जाना चाहिए ताकि रेसक्यु के लिए आ रहे हेलीकॉप्टर को लैंडिग में कोई दिक्कत नहीं उठाना पड़े. अपनी खराब हालत के बावजूद घायल साथियों को कुछ अहम सुझाव देकर लड़ाई जारी रखने की बात करते हुए होशियारी से काम लेने और घायल साथियों के रेसक्यू करने की सलाह देते हैं.

.

सीमापार से गोलीबारी में शहीद हुए थे प्रफुल्ल अम्बादास
शनिवार को राजौरी के केरी सेक्कटर में चार जवान शहीद हुए थे. जिनमें मेजर मोहरकर प्रफुल्ला अम्बादास, लांस नायक कुलदीप सिंह, लांस नायक गुरमैल सिंह और जवान परगट सिंह शामिल थे. शहीद हुए मेजर प्रफुल्ल अम्बादास मोहरकर के पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के विमान से नागपुर के निकट सोनेगांव वायुसेना अड्डा पहुंचाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी अबोली मोहरकर भी मौजूद थीं. भारतीय वायुसेना, सेना और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपनी श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी हवाईअड्डा पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें