खगड़िया : परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी स्थित भगवान घाट के समीप मंगलवार को गंगा नदी की उपधारा में नाव पलटने से छह लोगों की मौत हो गयी. सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव के लोग मंगलवार को नाव पर सवार होकर दियारा रहे थे. तेज हवा के कारण नाव गंगा नदी की उपधारा में भगवान घाट के समीप पलट गयी. नाव पर सवार 14 लोगों में से आठ लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गये, जबकि छह लोगों के लापता होने की बात कही गयी. स्थानीय खोताखोर व एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से छह शवों को पानी से बाहर निकाला गया. नाव डूबने के बाद तैर कर बाहर निकले परबत्ता अस्पताल में इलाजरत सिराजपुर निवासी रामउदय चौधरी ने बताया कि नाव पर तीन महिला और 11 पुरुष सहित 14 लोग सवार थे.
नाव पलटते ही मच गयी अफरातफरी
नाव डूबने का कारण उस पर क्षमता से ज्यादा लोगों का सवार और हवा की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेमथा करारी और सिराजपुर से किसान तेमथा दियारा में अपने खेत देखने और घास लाने के लिए रोजाना की तरह जा रहे थे. नाव की क्षमता सिर्फ 10 लोगों की थी. ज्यादा भार होने से नाव बीच नदी में पलट गयी. नाव के पलटते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. जिन लोगों को तैरना आता था, वे तो किसी तरह अपनी जान बचा कर निकल गये, लेकिन छह लोग नदी की धारा में बह गये. इनमें से छह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये. तैर कर सुरक्षित नदी से बाहर निकले नाव पर सवार रामउदय चौधरी ने बताया कि वह लोग तेमथा दियारा जा रहे थे. इसी क्रम में तेज हवा और नाव पर क्षमता से अधिक भार होने के वजह नाव पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, परबत्ता के बीडीओ सह सीओ डॉ कुंदन, परबत्ता के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके कर राहत व बचाव कार्य में जुट गये. परबत्ता बीडीओ सह सीओ डॉ कुंदन ने बताया कि घटना दुखद है. मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जायेगा. मामले की जांच भी प्रशासनिक स्तर पर होगी.
मृतक के नाम व पता
1. कैलाश दास, उम्र 60 वर्ष (पिता-मोदो दास, सिराजपुर)
2. रेणु देवी उम्र 48 वर्ष, (पति कमलेश्वरी शर्मा, तेमथा करारी)
3. टुशा देवी उम्र 42 वर्ष, (पति हकरु तांती, तेमथा करारी)
4. इंदु देवी उम्र 40 वर्ष, (राजेश ठाकुर, तेमथा करारी)
5. अघोरी शर्मा उम्र 50 वर्ष, (घर- तेमथा करारी)
6. प्रह्लाद चौधरी उम्र 42 वर्ष, (पिता स्व. बेबी चौधरी, सिराजपुर )