नयी दिल्ली :पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिककुलभूषण जाधव के परिजनों की आज सुषमा स्वराज के साथ व विदेश मंत्रालय में हुई बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया में इस संबंध में बयान दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुलभूषण जाधव के परिजनों को पाकिस्तानी मीडिया व वहां के शासन द्वारा प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि जाधव की पत्नी से उनका मंगल सूत्र तक उतारने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गलत ढंग से मीटिंग आयोजित किया. जाधव की पत्नी एवं मां की चूड़ी-बिंदी जैसी चीजें भी पाकिस्तान सरकार ने उतरवा लिये.
रवीश कुमार ने कहा कि भारतबड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है. मुलाकात के संबंध में भारत को जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लगता है कि जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे. जाधव जैसे दिख रहे थे, उससे उनके स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर भी सवाल उठते हैं.
मैराथन बैठकों का चला दौर
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनके परिवार के सदस्यों की करायी गयी मुलाकात के तरीके पर भारत में हलचल तेज हो गयी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस पूरे मामले पर गंभीर हैं और उनसे विदेश सचिव एस जयशंकर व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मुलाकात की है. इनके साथ ही कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी ने भी उनसे मुलकात की है.
जाधव का परिवार सुषमा स्वराज के आवास पर करीब तीन घंटे रहा और उनकी विदेश मंत्री के साथ लंबी बैठक चली. सुषमा से मुलाकात के बाद कुलभूषण जाधव की मां एवं पत्नी विदेश मंत्रालय पहुंची हैं. उल्लेखनीय है कि कल इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से उनकी मां एवं पत्नी ने मुलाकात की थी, लेकिन इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच एक शीशे की दीवार थी. पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान जाधव को कांउसलर एक्सेस नहीं दिया था, जिस कारण इस तरह मुलाकात करायी गयी. पाकिस्तान के इस व्यवहार की भारत व दुनिया में तीखी आलाेचना हो रही है. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के झूठे आरोप में बंद कर रखा है और पाकिस्तानी अदालत द्वारा उन्हें सुनायी गयी फांसी की सजा पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने रोक लगा रखी है. जाधव के लिए भारत पाकिस्तान से जहां लगातार कूटनीतिक वार्ता कर रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उनकी रिहाई व सलमाती के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है
Mother and wife of #KulbhushanJadhav leave from residence of EAM Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/FFWIb4HcvJ
— ANI (@ANI) December 26, 2017
आलोचना के बाद पाकिस्तान ने दिया यह बयान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से उनकी मुलाकात को अंतिम नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि आगे भी मुलाकात का रास्ता खुला है. उन्होंने मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार होने की हो रही आलाेचना की सफाई में यह बयान दिया है. यह मुलाकात भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की मौजूदगी में हुई थी.
Foreign Secretary S Jaishankar and MEA spokesperson Raveesh Kumar at the residence of External Affairs Minister Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/C5MCnuUz6Z
— ANI (@ANI) December 26, 2017
यह खबर भी पढ़ें
ना ‘पाक’हरकत: कुलभूषण के सामने शीशे की दीवार, न मां गले लगा सकी, न ही पत्नी दर्द बांट पायी
मां व पत्नी ने सुषमा स्वराज से की भेंट
इधर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. सोमवार को कुलभूषण से मुलाकात के बाद पत्नी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में कुलभूषण को काफी प्रताड़ित किया जा रहा है. समझा जाता है कि सुषमा से मुलाकात में जाधव के परिवार ने उनकी रिहाई के लिए प्रयास तेज करने की मांग रखी है, साथ ही इस मुलाकात के संबंध में उन्हें अवगत कराया है. हालांकि मुलाकात के बाद अभी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं जारी हुआ है.