Advertisement
सभी अधिवक्ताओं को पारिवारिक बीमा के लिए एक-एक हजार मिलेगा
हजारीबाग : हजारीबाग बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं का पारिवारिक बीमा कराने के लिए एक-एक हजार रुपये उपलब्ध कराया जायेगा. नववर्ष के शुभ अवसर पर दो जनवरी को सभी सदस्यों को राशि उपलब्ध होगी. वहीं वर्ष 2018 की बार डायरी जारी कर दी गयी. सभी सदस्य डायरी प्राप्त कर लिये. वर्ष 2017 बार एसोसिएशन के […]
हजारीबाग : हजारीबाग बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं का पारिवारिक बीमा कराने के लिए एक-एक हजार रुपये उपलब्ध कराया जायेगा. नववर्ष के शुभ अवसर पर दो जनवरी को सभी सदस्यों को राशि उपलब्ध होगी. वहीं वर्ष 2018 की बार डायरी जारी कर दी गयी. सभी सदस्य डायरी प्राप्त कर लिये.
वर्ष 2017 बार एसोसिएशन के लिए उपलब्धियों भरा रहा. बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता राज कुमार राजू ने बताया कि पूरे झारखंड के बार एसोसिएशन में हजारीबाग सबसे अलग है. दुर्गापूजा और होली पर्व में सभी अधिवक्ताओं को चार हजार और ढाई हजार रुपये पर्व उत्सव मनाने के लिए दिया गया. यह राशि लगभग 50 लाख रुपये है. हजारीबाग बार एसोसिएशन झारखंड के अन्य बार से बिलकुल अलग इस मायने में है कि किसी भी सदस्य के निधन होने पर शव के दाह संस्कार से पहले एक लाख रुपये परिजनों को उपलब्ध कराया जाता है. हजारीबाग के अधिवक्ताओं ने कहा कि बार एसोसिएशन के तीन कार्यकाल के सचिव राजकुमार राजू के नेतृत्व में बार का काफी काम हुआ है.
सदस्यों के कल्याणकारी के साथ बार के नये भवन व संसाधन बढ़े हैं. वहीं सचिव राजकुमार राजू ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से हजारीबाग का बार एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है. सचिव राजकुमार राजू ने बताया कि बार एसोसिएशन का भवन सांसद मद के सहयोग से बनकर तैयार है. इसका जनवरी 2018 में उदघाटन होगा. वहीं हजारीबाग के वर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने निजी मद से एक लाख रुपये बार लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराया. आधुनिक व सुसज्जित बार लाइब्रेरी भी बनकर तैयार है. अधिवक्ताओं के लिए एक सभा व मनोरंजन कक्ष भी बनाया गया है.
इन दोनों भवनों का उदघाटन जनवरी 2018 में होगा. एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना ने बार भवन को उपकरण व अन्य संसाधन उपलब्ध कराया है. नववर्ष पर संघ की ओर से सात जनवरी को सभी अधिवक्ताओं का पिकनिक झील परिसर में आयोजित किया गया है. हजारीबाग डेंटल कॉलेज ऑफ साइंस डेमोटांड की ओर से जनवरी माह में स्वास्थ्य कैंप भी परिसर में लगाया जायेगा.
हजारीबाग बार एसोसिएशन के प्रयास से इस वर्ष दो विशेष न्यायालय की शुरुआत हुई. इसमें निगरानी न्यायालय और भूमि अधिग्रहण का विशेष न्यायालय प्रारंभ हुआ. सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक मद से बार भवन को सोलर सिस्टम से जोड़ा जायेगा. इस योजना की स्वीकृति मिल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement