Advertisement
ममता का तीन दिवसीय जिला दौरा आज से शुरू
26 को गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेंगी मुख्यमंत्री 27 दिसंबर को काकद्वीप में प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी सीएम कोलकाता : जनवरी मध्य में आयोजित होनेवाले गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिनों के लिए जिलों के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह गंगासागर […]
26 को गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेंगी मुख्यमंत्री
27 दिसंबर को काकद्वीप में प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी सीएम
कोलकाता : जनवरी मध्य में आयोजित होनेवाले गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिनों के लिए जिलों के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह गंगासागर मेला की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही जिलों में राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक भी करेंगी.
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 दिसंबर से दक्षिण 24 परगना जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह 26 दिसंबर को गंगासागर में मेला की तैयारियों का जायजा लेंगी तो वहीं, 27 दिसंबर को काकद्वीप में जिला के मंत्री, सांसद, विधायक व विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काकद्वीप स्टेडियम में सुंदरवन फुटबाॅल कप की घोषणा करेंगी.
जानकारी के अनुसार, वह 26 व 27 को गंगासागर में रहेंगी और 28 को महानगर लौट जाएंगी. सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दिवसीय दौरे के दौरान वह गंगासागर में सुविधाओं का विकास करने के लिए और कई योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं. वह इस दौरान गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के साथ कपिलमुनि के आश्रम में भी जा सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement