17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा जंक्शन जल्द बनेगा टर्मिनल, मिलेंगी सभी सुविधाएं

35 करोड़ आयेगी लागत रेलवे ने जारी की राशि बनेगा रेलवे कोचिंग डिपो आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से कोचिंग डिपो, नया फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने राशि जारी कर दी है. एक-दो दिनों में टेंडर निकाल कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर […]

35 करोड़ आयेगी लागत

रेलवे ने जारी की राशि
बनेगा रेलवे कोचिंग डिपो
आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से कोचिंग डिपो, नया फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने राशि जारी कर दी है. एक-दो दिनों में टेंडर निकाल कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. कोचिंग डिपो बन जाने से आरा जंक्शन अब टर्मिनल बन जायेगा. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों खासकर झारखंड जाने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
स्टेशन पर लिफ्ट व स्केलेटर से सहारे पहुंचेंगे यात्री: यात्रियों की सुविधा के लिए दो नये स्केलेटर, दो लिफ्ट व एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. फुट ओवरब्रिज स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में बनेगा.
सभी प्लेटफाॅर्मों को जोड़ते हुए पोर्टिको की ओर निकल जायेगा. फुट ओवरब्रिज के बन जाने से रेलयात्रियों को सहूलियत मिलेगी. पैदल यात्री बिना प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे इस पार से उस पार आ-जा सकते हैं.
नये प्लेटफाॅर्म पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: स्टेशन पर बननेवाले नये प्लेटफाॅर्म पर सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. दोनों दिशाओं के टिकट मिलेंगे. इसके निर्माण पर करीब 26 करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है. शेड से लेकर शौचालय तक की सुविधाएं रहेंगी.
कार्यानुसार जारी की गयी राशि
कोचिंग डिपो 2 करोड़
फुट ओवरब्रिज 3 करोड़ 40 लाख
दो लिफ्ट 1 करोड़ 63 लाख
दो स्केलेटर 1 करोड़ 30 लाख
सर्कुलेटिंग एरिया 26 करोड़ 50 लाख
क्या कहते हैं अधिकारी
आरा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए टेंडर स्लोट किया जा रहा है. एक-दो दिनों में टेंडर निकाल कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
संजय प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर डिवीजन
बोगियों का होगा प्रारंभिक मेंटेनेंस
कोचिंग डिपो बनने के बाद ट्रेनों की बोगियों का प्रारंभिक मेंटेनेंस आरा में ही हो जायेगा. यहां से खुलनेवाली ट्रेनों की जांच यहीं पर कर दी जायेगी. तकनीकी खराबी आने के बाद फिलहाल मुगलसराय व दानापुर से टेक्निशियन को बुलाया जाता है. ऐसे में ट्रेन सेवाएं बाधित हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें