कार्यालय में घुस अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया पेट्रोलपंप के समीप हुई घटना
कार्यालय में घुस अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम लूट की घटना के बाद सीमा क्षेत्र को लेकर घंटों उलझी रही दो थानाें की पुलिस बिहिया : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया- जगदीशपुर पथ पर रविवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियार के बल […]
लूट की घटना के बाद सीमा क्षेत्र को लेकर घंटों उलझी रही दो थानाें की पुलिस
बिहिया : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया- जगदीशपुर पथ पर रविवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर हथियार के बल पर 3.22 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटनास्थल जगदीशपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण जगदीशपुर थाना पुलिस व बिहिया थाना पुलिस मौके पर तो पहुंच गयी लेकिन घंटों सीमावर्ती इलाका होने के कारण उलझी रही. बाद में वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद मामला सुलझा, तब जाकर जगदीशपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. जगदीशपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं लूट की घटना की खबर मिलते ही कुरियर कंपनी के अधिकारी सोमवार को कार्यालय पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी. मौके पर पहुंचकर सुपरवाइजर निशीकांत पांडेय से पूरे मामले की जानकारी ली गयी. अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी हथियार लेकर अचानक कार्यालय में घुस गये और कैश काउंटर में रखे रुपये को लेकर भाग गये. इस घटना को लेकर एएसपी सह एसडीपीओ जगदीशपुर दयाशंकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement