13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बेटी दुलार” में वृद्धों के प्रति छलका प्रेम

सांईं मंदिर परिसर में हुआ वृद्ध सम्मान व बेटी दुलार कार्यक्रम का आयोजन डुमरांव : प्रखंड के कोपवां स्थित सांईं मंदिर परिसर में वृद्ध सम्मान व बेटी दुलार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर अतिथि राज परिवार के युवराज चंद्र विजय सिंह, बलिशंकर पांडेय, गोवर्धन सिंह, डॉ बद्री प्रसाद सिंह ने संयुक्त […]

सांईं मंदिर परिसर में हुआ वृद्ध सम्मान व बेटी दुलार कार्यक्रम का आयोजन

डुमरांव : प्रखंड के कोपवां स्थित सांईं मंदिर परिसर में वृद्ध सम्मान व बेटी दुलार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर अतिथि राज परिवार के युवराज चंद्र विजय सिंह, बलिशंकर पांडेय, गोवर्धन सिंह, डॉ बद्री प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता युवराज चंद्रविजय सिंह व संचालन प्रिंस कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवराज ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं. आज अधिकांश परिवारों में बुजुर्गों को भगवान तो क्या इंसान का दर्जा भी नहीं दिया जा रहा है.
किसी जमाने में जिनकी आज्ञा के बगैर घर का कोई कार्य और निर्णय नहीं होता था, वे आज उपेक्षित की जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को बुजुर्गों के सम्मान के लिए हर समय आगे रहना होगा. युवराज ने कहा कि जिस प्रकार ईश्वर अदृश्य रहकर हमारे माता-पिता की भूमिका निभाते हैं. उसी प्रकार माता-पिता हमारे दृश्य, साक्षात ईश्वर हैं.
उन्होंने बेटी के दुलार पर चर्चा करते हुए कहा कि बेटी घर की चिराग है, वे भी एक इंसान है. जननी हैं जो हमारे अस्तित्व का प्रमाण है. बिटिया हम सभी के घर में उजाले का दीपक है. वह इस संसार की जगत जननी है. जिनकी रक्षा व दुलार देना हम सभी का कर्तव्य भी है. इसलिए आज हम सभी यह संकल्प लें कि इन्हें भी बेटों की तरह दुलार दिया जाये.
कार्यक्रम के दौरान आये आगत अतिथियों को न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रिंस सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर ब्रह्मचारी जी महाराज, कपिलमुनि राम, रामजी सिंह, मनीष तिवारी सहित छात्र सागर, रोशनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें