बोकारो : शहर के हृदयस्थली सिटी सेंटर में रविवार की रात चोरों ने चार दुकानों का ताला काटने का प्रयास किया. चोरों को ताला काटने में सफलता नहीं मिली. इस कारण चोरी की एक बड़ी घटना टल गयी. सोमवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आये, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. सिटी सेंटर स्थित बचत उद्यान के सामने सितारा दुकान वाली लाइन में हुई घटना से दुकानदार दहशत में हैं. सिटी सेंटर का यह स्थल बाजार का सबसे व्यस्त मार्केट माना जाता है. इसके बाद भी चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया.
BREAKING NEWS
सिटी सेंटर की चार दुकानों में चोरी का प्रयास
बोकारो : शहर के हृदयस्थली सिटी सेंटर में रविवार की रात चोरों ने चार दुकानों का ताला काटने का प्रयास किया. चोरों को ताला काटने में सफलता नहीं मिली. इस कारण चोरी की एक बड़ी घटना टल गयी. सोमवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आये, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. सिटी सेंटर […]
इन दुकानों में हुआ चोरी का प्रयास : उक्त घटना सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या सी-23 से लेकर सी 26 तक में हुई है. चोरों ने सी-23 में स्थित मोबाइल यूनिट, सी-24 स्थित इंप्रेशन गिफ्ट, सी- 25 स्थित पप्पू वेराइटी व सी-26 स्थित ज्ञान वाटिका नामक दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया है. सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव सह इंप्रेशन गिफ्ट नामक दुकान के मालिक रंजन कुमार गुप्ता व पप्पू वेराइटी के मो इरशाद ने बताया कि यह शरारती तत्वों की करतूत है.
मार्केट में रात के समय पड़ोस के एक दुकान में गार्ड रहता है, साथ ही पुलिस की भी पेट्रोलिंग होती है. इसके बाद भी चोरों ने दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement