10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लादु हत्याकांड : पिता के बयान पर गांव के दो युवकों पर केस दर्ज

घटना के बाद दोनों नामजद आरोपी फरार सात माह पूर्व हुए झगड़ा में दोनों ने दी थी धमकी मां ने कहा, कई गांव के गाय-बैल चराता था लादु चाईबासा : चाईबासा के चेंडेया गांव स्थित जांबई टोला निवासी लादु कांडेयांग की छाती में खंजर घोंपकर हत्या मामले में पुलिस ने गांव के जातुवा कोंडाकेल व […]

घटना के बाद दोनों नामजद आरोपी फरार

सात माह पूर्व हुए झगड़ा में दोनों ने दी थी धमकी
मां ने कहा, कई गांव के गाय-बैल चराता था लादु
चाईबासा : चाईबासा के चेंडेया गांव स्थित जांबई टोला निवासी लादु कांडेयांग की छाती में खंजर घोंपकर हत्या मामले में पुलिस ने गांव के जातुवा कोंडाकेल व बाइगो कोंडाकेल को आरोपी बनाया है. मृतक के पिता सिदिऊ कांडेयांग के बयान पर केस दर्ज हुआ है. दूसरी ओर घटना के बाद से दोनों फरार हैं. लादु की मां सुबनी कांडेयांग ने बताया कि सात माह पूर्व गांव के जातुवा कोंडाकेल, बाइगो कोंकाकेल, सोनाराम कोंडाकेल व सुखराम बानरा के साथ झगड़ा हुआ था. सभी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. सोनाराम कोंडाकेल हत्या मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिनों पूर्व जमानत पर बाहर निकला है. लादू कांडेयांग उनका इकलौता बेटा था. वह गाय-बैल चराने का काम करता था. शनिवार की सुबह गाय-बैल चराने के लिए गया था.
शाम तक घर वापस नहीं लौटा. लादु दूसरे गांव का भी बैल चराया करता था. वह कभी-कभी दूसरे गांव में रात को सो जाता था. इसे लेकर शनिवार को घर नहीं लौटने पर उन्होंने उसकी खोजबीन नहीं की. रविवार की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव के पास लादु काडेयांग का शव है. वहां देखा कि लादु मृत पड़ा था. उसकी छाती में जख्म के निशान थे. इसके बाद ग्रामीण मुंडा और डाकुवा को जानकारी दी. ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें