10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि ने तीनों डिग्री कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ाने को स्वीकृति दी

विवि प्रशासन ने अपने स्तर से गेस्ट शिक्षक बहाल करने का दिया निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीनों नये डिग्री कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जायेगी. विवि प्रशासन ने तीनों कॉलेजों से मिले प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब छह माह के अंदर तीनों कॉलेजों में अस्थायी सुविधाएं होंगी. वहीं शिक्षकों की […]

विवि प्रशासन ने अपने स्तर से गेस्ट शिक्षक बहाल करने का दिया निर्देश

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीनों नये डिग्री कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जायेगी. विवि प्रशासन ने तीनों कॉलेजों से मिले प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब छह माह के अंदर तीनों कॉलेजों में अस्थायी सुविधाएं होंगी. वहीं शिक्षकों की समस्या भी दूर होगी. मझगांव डिग्री कॉलेज में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. वहीं अन्य कॉलेजों में भी शिक्षकों की कमी दूर करने पर जोर दिया जा रहा है. मनोहरपुर व जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रभारियों को अपने स्तर से गेस्ट शिक्षकों को बहाल करने का निर्देश दिया गया है. जरूरत के हिसाब से शिक्षक रख सकते हैं.
जनवरी में होने वाली परीक्षा में होंगे शामिल : विवि में स्नातक की पहली सेमेस्टर परीक्षा जनवरी में होगी. इसमें तीनों कॉलेजों के शिक्षक शामिल होंगे. नये विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म कॉलेजों में भरा जायेगा. इन कॉलेजों को ऑनलाइन श्रेणी में अबतक नहीं लाया गया है. हालांकि शुल्क चालान के माध्यम से बैंक में जमा होगा.
तीनों नये डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों को सभी बुनियादी सुविधाएं देने का प्रस्ताव आया था. इसे विवि ने स्वीकृति दे दी है. इन कॉलेजों में अस्थायी सुविधाएं बहाल की जायेंगी. शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को लेकर विवि तत्पर तैयार है.
– डॉ एके झा, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें