17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला लोक उत्सव के लिए सज रहा स्टेडियम

स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकार देंगे प्रस्तुति लगाये जायेंगे 45 स्टॉल दरभंगा : नेहरू स्टेडियम में मिथिला लोक उत्सव 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित है. इसकी तैयारी जोरों पर है. स्टेडियम में बांस-बल्ला लगाकर मंचों को तैयार किया जा रहा है. विभिन्न कोषांग लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. नेहरू स्टेडियम को सजाया […]

स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

लगाये जायेंगे 45 स्टॉल
दरभंगा : नेहरू स्टेडियम में मिथिला लोक उत्सव 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित है. इसकी तैयारी जोरों पर है. स्टेडियम में बांस-बल्ला लगाकर मंचों को तैयार किया जा रहा है. विभिन्न कोषांग लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. नेहरू स्टेडियम को सजाया जा रहा है.
इस उत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कई नामी कलाकार अपना जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा कई प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा के साक्षात्कार का भी मौका दर्शकों को मिलेगा. लोक पारंपरिक गीत एवं बहुभाषा कवि सम्मेलन का भी मजा उठायेंगे. उत्सव में मिथिला ग्राम से संबंधित खानपान की व्यवस्था के साथ- साथ मिथिला की संस्कृति से भी लोगों को परिचित कराने का प्रयास किया जायेंगा. स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग, निबंध, खेलकूद आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
महोत्सव में विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के 45 स्टॉल लगाए जाएंगे. वरीय उपसमाहर्ता रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि दो दिवसीय इस उत्सव की रुपरेखा एवं टाइम टू टाइम कार्यक्रम निर्धारण कर दिया गया है. महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे. 29 दिसंबर को मंत्री प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे. संध्या चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. पर्यटन मंत्री, विधायक समेत प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उत्सव का उद्घाटन किया जायेगा.इसके बाद मिथिला गौरव गान सीडी का लोकार्पण होगा. श्री दिवाकर ने बताया कि कलाकारों को न्यूनतम पांच से 10 मिनट कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए दिया जायेगा. शाम पांच बजे विपिन कुमार मिश्र के शंखनाद एवं स्त्रोत्र गायन से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगा. पांच बजकर 10 मिनट पर मंगलाचरण, 5.15 बजे मिथिला गौरव गान, 5.25 बजे संगीत, 5.30 बजे नृत्य, 5.45 से 6.20 तक संगीत, 6.40 बजे लोक नृत्य, 6.50 पर संगीत, 6.55 बजे युगल संगीत का आयोजन होगा. रात आठ बजे से मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा की गीतमय प्रस्तुति व मुंबई डांस ग्रुप का नृत्य होगा. श्री दिवाकर ने बताया कि 30 दिसंबर की दोपहर 12 से तीन बजे तक मिथिला ग्राम्य मंच की प्रस्तुति होगी. इसमें भुईयां बख्तौर, लोरिकायन, खिरहर लोकगाथा, दीना भद्री लोकगाथा की प्रस्तुति होगी. शाम चार बजे से बहुभाषीय कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें