12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां और पत्नी के करीब होकर भी पास नहीं हो पाये कुलभूषण, PAK ने खड़ी कर दी शीशे की दीवार

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने आज विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की. लेकिन जाधव अपनी मां और पत्नी के करीब होकर भी पास नहीं हो पाये. ऐसा इसलिए क्‍योंकि दोनों के बीच कांच की एक दीवार खड़ी थी. पिछले साल […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने आज विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की. लेकिन जाधव अपनी मां और पत्नी के करीब होकर भी पास नहीं हो पाये. ऐसा इसलिए क्‍योंकि दोनों के बीच कांच की एक दीवार खड़ी थी. पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से जाधव की उनसे यह पहली मुलाकात है.

* वायरल हो रही जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात की तसवीर

जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात बेहद सुरक्षा के बीच हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय उनके मुलाकात की तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक कांच की दीवार दिख रही है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जाधव के अपनी पत्नी और मां से कांच की एक स्क्रीन के पीछे से बात करते हुए तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने एक इंटरकॉम के जरिये बातचीत की.
टीवी पर दिखाये जा रहे फुटेज में जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतनकुल, भारत के उप उच्चायुक्त जे. पी. सिंह और एक पाकिस्तानी महिला अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के आगा शाही ब्लॉक में प्रवेश करते दिख रहे हैं. उनके प्रवेश के बाद दरवाजा बंद हो गया.
* करीब 45 मिनट तक हुई मुलाकात
कुलभूषण जाधव और उनकी मां व पत्नी से मुलाकात करीब 45 मिनट तक हुई. पाकिस्‍तान विदेश मंत्रायल ने भारी सुरक्षा के बीच दोनों को मिलाया. बैठक विदेश मंत्रालय की इमारत में हुई.
* पाक ने मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर करायी मुलाकात
पाकिस्तान ने इस मुलाकात को देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर मानवीय कदम के तौर पर प्रदर्शित किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, पाकिस्तान कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर कमांडर जाधव की पत्नी और मां की उनसे मुलाकात की मानवीय कदम के तौर पर अनुमति देता है. ट्वीट में जाधव की पहचान भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी के रुप में की गयी है. पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पडोसी देश ने यह दावा भी किया कि जाधव ईरान से पाकिस्तान में घुसे थे. दावा किया गया कि उनके पास एक भारतीय पासपोर्ट था जिसमें उनकी पहचान हुसैन मुबारक पटेल के रुप में की गयी.
हालांकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था जहां वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कारोबार के सिलसिले में थे. फैसल ने यह ट्वीट भी किया कि इस्लामी परंपराओं की रोशनी में मुलाकात तय की गयी और यह पूरी तरह मानवीय आधार पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें