15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिटकॉइन: अमिताभ बच्‍चन ने कमाये थे 640 करोड़ रुपये, गिरावट बढ़ी, पैसा डूबा

बिटकॉइन में भारी उतार चढ़ाव का असर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन पर भी पड़ा है. हाल ही में उन्‍होंने बिटकॉइन में निवेश से करोड़ों कमाये थे. उन्‍होंने बिटकॅाइन की कीमतों में आई तेजी से 100 मिलियन डॉलर (640.3 करोड़ रुपये) बनाये थे, लेकिन कीमतों में आई गिरावट के कारण यह पैसा उससे भी कम […]

बिटकॉइन में भारी उतार चढ़ाव का असर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन पर भी पड़ा है. हाल ही में उन्‍होंने बिटकॉइन में निवेश से करोड़ों कमाये थे. उन्‍होंने बिटकॅाइन की कीमतों में आई तेजी से 100 मिलियन डॉलर (640.3 करोड़ रुपये) बनाये थे, लेकिन कीमतों में आई गिरावट के कारण यह पैसा उससे भी कम समय में डूब गया. बता दें कि अमिताभ बच्‍चन ने 3-4 साल पहले बिटकॉइन में एक छोटा निवेश किया था.

बिटकॉइन की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक का दौर जारी है. भारत के लाखों लोग बिटकॉइन में पैसा लगा करोड़पति बनने का ख्‍वाब देख रहे हैं. अमिताभ बच्‍चन देश का पहला बड़ा नाम है जो इससे जुड़ा है. अमिताभ ने हैदराबाद की स्‍टैमपैड कैपिटल के शेयर्स लिये हुए हैं.

यह ट्रेडिंग कंपनी खुद को रिसर्च पर आधारित वैश्विक ट्रेड हाउस बताते हुए पुरी दुनिया के शेयरबाजारों में कारोबार करती है. पिछली तिमाही में बीसीई को भेजी निवेशकों की सूची में उसने बच्‍चन को कंपनी में 2.38 फीसद शेयर बताया है. कंपनी में बिग बी की हिस्सेदारी जून, 2014 से है, लेकिन निवेश राशि बदलती रहती है. स्टैमपीड में 30 जून, 2014 को उनकी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

यह ट्रेडिंग कंपनी स्टैमपेड अमेरिका की कंपनी लांगफिन कार्प की सब्सिडियरी है. स्टैमपेड का लांगफिन में 37.14 फीसदी हिस्सा है. लांगफिन का एक कंपनी Ziddu.com ने अधिग्रहण कर लिया है, जो बिटकॉइन बनाती है. चूंकि लांगफिन अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध है और उन चंद कंपनियों में से एक है, जो बिटकॉइन से जुड़ी हैं, इसलिए बिटकॉइन की कीमत बढ़ने पर इसके शेयर 2500 फीसदी तक बढ़े. लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें