21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राबड़ी से मिलने पहुंचे शुभचिंतक, जानिए क्‍या रहा लालू के घर का हाल

लालू ने दिन में खायी रोटी, चावल व आलू-गोभी की सब्जी, रात में रोटी के साथ करेले की भुजिया रांची की होटवार जेल में रात में ठीक से सो नहीं सके राजद सुप्रीमो रांची/पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची की होटवार जेल में रात में ठीक से सो नहीं […]

लालू ने दिन में खायी रोटी, चावल व आलू-गोभी की सब्जी, रात में रोटी के साथ करेले की भुजिया
रांची की होटवार जेल में रात में ठीक से सो नहीं सके राजद सुप्रीमो
रांची/पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची की होटवार जेल में रात में ठीक से सो नहीं सके़ नयी जगह होने के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई़ रविवार की सुबह जगने के बाद वह जेल के अंदर ही मोर्निंग वाक भी की़ रविवार की सुबह में बिना चीनी की चाय पी़ दोपहर में उन्हें चावल, रोटी व आलू गोभी की सब्जी खाना में दिया गया़
रात में उन्होंने रोटी व करेले की भुजिया खायी. उन्होंने जेल प्रशासन से समाचार पत्र की मांग की थी़ रविवार की सुबह उन्हें जेल में आने वाला अखबार प्रभात खबर सहित अन्य सभी बड़े अखबार पढ़ने के लिए दिये गये़ जेलर सीएस सुमन ने बताया कि जेल में ऐसे राजधानी के सभी बड़े अखबार आते है़ं अपर डिवीजन के बंदियों को पढ़ने के बाद वहां से अखबार साधारण कैदियों को पढ़ने के लिए दे दिया जाता है़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने किसी खास चीज या खाना की फरमाइस अब तक नहीं की है़
उन्हें अपर डिवीजन सेल के एक नंबर में रखा गया है़ अपर डिवीजन के आठ सेल है़ं उसमें राजनीतिक बंदियों काे रखा जाता है़ अपर डिवीजन सेल के लिए अलग से मेस है़ अपर डिवीजन सेल में मनोरंजन के लिए टीवी लगा हुआ है़ लेेकिन उसमें केबल कनेक्शन नहीं दिया गया है़ टीवी में दूरदर्शन के सभी चैनल देखे जाते है़ं
राबड़ी से मिलने पहुंचे शुभचिंतक, छायी रही उदासी
पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में होने से उनके शुभचिंतक दस सर्कूलर रोड पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिल रहे हैं. यह दिगर बात है कि राबड़ी आवास पहुंचनेवालों के चेहरे पर उदासी दिखती है.
जबकि, पहले यहां अधिकतर समय गुलजार रहता था. पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला लगा रहता था. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले बगैर चाहे नेता हों या कार्यकर्ता टस से मस नहीं होते थे. लालू प्रसाद के जेल में होने से उनके चहेतों के चेहरे पर रविवार को उदासी साफ झलक रही थी.
समर्थक बुझे मन से आवास पर पहुंच रहे थे. लेकिन हौसला कम नहीं दिख रहा था. कार्यकर्ताओं के मन में उबाल जरूर दिखा. लेकिन राबड़ी देवी ने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें भरोसा है. लालू के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लालू प्रसाद जल्द जेल से बाहर होंगे.
उन्हें साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. शरद गुट के नेता व पूर्व मंत्री रमई राम ने राबड़ी देवी से मिल कर बातचीत की. वहीं, कांग्रेस नेता डॉ हरखू झा आवास पहुंच कर संकट में कांग्रेस के साथ होने का भरोसा दिलाया. इधर, वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में पहले की तरह चहल-पहल नहीं दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें