19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेपर खराब, छाया रहता है अंधेरा

परेशानी. जाड़े की रात में चोर व बदमाश उठा रहे फायदा आवंटन मिलने के बाद मरम्मत के लिए होगा टेंडर: नप सहरसा : नगर परिषद क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में लगे वेपर लाइट खराब हैं. इससे अधिकतर मुहल्लों की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. ठंडी व कुहासे भरी रात में चोर व बदमाश इस […]

परेशानी. जाड़े की रात में चोर व बदमाश उठा रहे फायदा

आवंटन मिलने के बाद मरम्मत के लिए होगा टेंडर: नप
सहरसा : नगर परिषद क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में लगे वेपर लाइट खराब हैं. इससे अधिकतर मुहल्लों की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. ठंडी व कुहासे भरी रात में चोर व बदमाश इस अंधेरे का फायदा उठा लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन इन खराब वेपरों की मरम्मत कराने में नप पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. वह सरकार से आवंटन नहीं मिलने की बात कह अपनी जिम्मेदारी समाप्त कर ले रहा है.
बदल कर एलइडी लगाने की मांग: नगर परिषद के सभी 40 वार्डों में बिजली के खंभों पर लगे वेपरों में से 50 प्रतिशत खराब हो गये हैं. ऐसे वेपरों का या तो बल्ब फ्यूज हो गया है या फिर चॉक खराब हो गया है.
यह स्थिति छह माह से भी अधिक समय से है. मुहल्ले के लोगों ने स्वयं व अपने वार्ड पार्षद के माध्यम से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से कई बार शिकायत करते हुए खराब वेपरों की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन शिकायतों का अधिकारी पर कोई असर नहीं हुआ. इधर न्यू कॉलोनी, गांधी पथ, नया बाजार, गौतम नगर, बटराहा, विद्यापति नगर, हटिया गाछी, सहरसा बस्ती सहित अन्य मुहल्लों की सड़कों पर अंधेरा छाये रहने से चोरी, छिनतई और मारपीट की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. न्यू कॉलोनी के प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार, रोहित सिंह, नया बाजार के सोनू सिन्हा, सहरसा बस्ती के मो रहमान, मो अब्दुल्ला व अन्य ने बताया कि एक तो मुहल्ले की सड़कें जर्जर हैं. मुहल्लों में लगे वेपर के खराब रहने से रात में काफी परेशानी होती है. हमेशा दुर्घटना सहित अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. लोगों ने यथाशीघ्र वेपर लाइट की मरम्मत या उसे बदल एलइडी लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें