फलका : फलका थाना क्षेत्र में बढ़े अपराध को लेकर पुलिस कप्तान डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन द्वारा गठित टीम के विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम ने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी मुन्ना यादव को देसी पिस्टल के साथ धर दबोचा. पूछताछ में मुन्ना यादव ने करीब एक दर्जन लूट, डकैती, हत्या व संगीन वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. कोढ़ा इंस्पेक्टर ने बताया की मुन्ना ने हाल ही में फुलडोभी में माइक्रो फाइनांस कर्मी से लूटपाट,
लतराहा धार में मछली व्यवसायी से लूट, कनवाडीह व गिरियामा में बाइक लूट तथा गद्दी घाट रूपौली थाना क्षेत्र में बाइक लूट सहित एक वर्ष पूर्व मोहनपुर थाना क्षेत्र में बाइक लूट, पोठिया अमीन चौक पर 40 हजार की लूट सहित अन्य बड़ी घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उसने अपने गिरोह के कई साथियों का नाम भी बताया है. इन लोगों ने दूसरे जिलों में भी वारदात किया है. छापेमारी टीम में फलका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार आदि शामिल थे.