बांका : जिले में तेज पछुआ के साथ बढ़ी ठंड से शहरवासी हलकान है. दोपहर बाद कनकनी बढ़ने से अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कटोरिया व पुरानी बस स्टैंड आदि जगहों पर राहगीरों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर जिला प्रशासन के द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से शहरवासियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच खासा आक्रोश है. शाम ढलते ही ठेला, रिक्शा चालक सहित अन्य राहगीर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते हैं.
वहीं शहरवासियों ने नगर प्रशासन से अविलंब गांधी चौक, आजाद चौक, अस्पताल परिसर, शास्त्री चौक, अलीगंज चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव लगाने की पूरी व्यवस्था की मांग की है. एसडीओ पूनम कुमारी ने बताया है कि जल्द ही शहर के सभी व्यस्ततम जगहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी.