आठ ऑफिस बियररों ने कैसर रेस्ट हाउस में बैठक कर बयान की निंदा की
Advertisement
शिवेश वर्मा की बगावत पर रवि एंड टीम गोलबंद
आठ ऑफिस बियररों ने कैसर रेस्ट हाउस में बैठक कर बयान की निंदा की जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा के बगावत से यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद एंड टीम के ऑफिस बियरर गोलबंद हो गये हैं. रविवार को आर रवि प्रसाद एंड टीम के आठ ऑफिस बियररों ने कैसर रेस्ट हाउस में […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा के बगावत से यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद एंड टीम के ऑफिस बियरर गोलबंद हो गये हैं.
रविवार को आर रवि प्रसाद एंड टीम के आठ ऑफिस बियररों ने कैसर रेस्ट हाउस में बैठक कर शिवेश की ओर से जारी उस बयान की निंदा की. जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑफिस बेयरर की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया और कमेटी मेंबरों को धोखे से बुलाकर रिटर्निंग अफसर के उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी.
क्यों नहीं बुलाये गये, खुद मंथन करें शिवेश : बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिवेश वर्मा को खुद मंथन करना चाहिए कि अध्यक्ष के ग्रुप के पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया. उन्होंने पिछले तीन साल से पदाधिकारियों की टीम के साथ किस तरह का टीम वर्क किया है, इस पर उन्हें आत्ममंथन करना है. जहां तक बैठक की बात है, तो यह कोई आधिकारिक बैठक नहीं थी. यह आठ पदाधिकारियों की बैठक थी. जहां यूनियन की ऑफिस बेयरर मीटिंग होगी, उन्हें अवश्य आमंत्रित करेंगे. बैठक में भगवान सिंह, शहनवाज आलम, अरविंद पांडेय, प्रभात लाल, सतीश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, कमलेश सिंह समेत अन्य कई बैठक में मौजूद थे.
कमेटी मेंबर ने भी खोला मोर्चा
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि के खेमे के कमेटी मेंबरों ने भी उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कमेटी मेंबरों ने बैठक कर शिवेश के बयान की निंदा की. कमेटी मेंबरों ने कहा कि शिवेश को उनके लिए भयदोहन शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए. सभी अपनी मर्जी से मीटिंग में शामिल हुए थे. बैठक में जोगिंदर सिंह जोगी, अविनाश सिंह, मनोरंजन तिवारी, अमोलक सिंह, मंजीत सिंह, आर आर सिंह, नितेश राज, अशोक कुमार, मनोज कुमार, पुष्कर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement