स्कॉर्पियाे पर लदी थी 28 कार्टन शराब, मौके से चालक फरार
Advertisement
तीन लाख की शराब बरामद
स्कॉर्पियाे पर लदी थी 28 कार्टन शराब, मौके से चालक फरार कुढ़नी : तुर्की ओपी की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह चार बजे तुर्की स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त की है. हालांकि पुलिस जीप की रौशनी व घने कोहरे का लाभ उठाकर चालक भागने में सफल रहा. […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह चार बजे तुर्की स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त की है. हालांकि पुलिस जीप की रौशनी व घने कोहरे का लाभ उठाकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस की तलाशी में स्काॅर्पियो की डिक्की से हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग 28 कार्टन शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी गयी है. बताया गया कि रात्रि गश्ती में पुलिस को सूचना मिली कि नये साल के लिए तुर्की पेट्रोल पंप के पास शराब की खेप उतरने वाली है.
इस सूचना पर ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार, एएसआइ विनय गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस जीप की रौशनी देख चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. एएसआइ विनय गुप्ता के लिखित आवेदन पर सीजी-04CE- 8111 नंबर की स्काॅर्पियो के फरार चालक व मालिक पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement