नाथनगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रविवार को नाथनगर प्रखंड के निस्फअंबे पंचायत के महादलित टोले में भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ. जिला संयोजक सुनीता गोस्वामी ने बताया कि 25 महादलित परिवार की बच्चियों में ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. मौके सभी बच्चियों ने कला की अलग-अलग प्रस्तुति दी. सभी बच्चियों में पठन-पाठन सामग्री बांटी गयी. मौके पर संयोजक पूनम पांडेय ने कहा कि नारी से देश है.
समाज में बेटियों को सम्मान मिले और दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या से मुक्त समाज का निर्माण हो, इसके लिए कमेटी हर संभव जागरूकता अभियान चलाती रहेगी. मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम की जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ आशा ओझा, पूनम पांडेय, अनीता कुमार सिन्हा, आलोक चौधरी, जयप्रकाश मंडल, रीता देवी सहित जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.