जामताड़ा/ विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पर बम फेंक दिया. इस घटना में महिला घायल हो गयी. उसे जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गांव के नौ लोगों काे आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सकलपुर गांव निवासी गोविंद मंडल व सहदेव मंडल के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. रविवार को सहदेव मंडल की पत्नी विमली देवी तालाब से नहा कर घार लौट रही थी. इसी दौरान उस पर बम फेंका गया. बम लगने से उसका चेहरा बूरी तरह जल गया है. उसका पुत्र गौरी शंकर मंडल गांव में नहीं था. इस कारण उसके चचेरे भाई गणेश चंद्र मंडल ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.