22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चश्मदीद तक पहुंची पुलिस

सीवान : होम गार्ड जवान वशीद्र दत्त नाथ पांडे हत्या कांड के खुलासे में जुटी एसआईटी अब नजदीक पहुंचती दिख रही है. पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर सकती है. कांड के खुलासे में जुटी पुलिस को रविवार को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस के हाथ एक ऐसा चश्मदीद लगा है जिसने घटना […]

सीवान : होम गार्ड जवान वशीद्र दत्त नाथ पांडे हत्या कांड के खुलासे में जुटी एसआईटी अब नजदीक पहुंचती दिख रही है. पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर सकती है. कांड के खुलासे में जुटी पुलिस को रविवार को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस के हाथ एक ऐसा चश्मदीद लगा है जिसने घटना को होते देखा है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी चश्मदीद से पूछताछ की है. शनिवार की शाम घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे एएसपी को पूछताछ के क्रम में जब इस चश्मदीद की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को उससे पूछताछ का निर्देश दिया. इधर ड्रंप कॉल डिटेल्स और सीडीआर के जांच के दौरान घटना स्थल के नजदीक ही इस व्यक्ति का लोकेशन मिला है. जो घटना के पहले व बाद तक घटना स्थल के ही नजदीक मौजूद रहा. हालांकि उसकी कोई भूमिका इस हत्या कांड में नहीं है. वह घटना स्थल के नजदीक का ही रहने वाला है.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चश्मदीद ने घटना को होते अपनी आंखों से देखा है. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस घटना के तार को सुलझाने में लगी है. रविवार को कथित चश्मदीद के अलावा अन्य पांच संदिग्धों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मंडल कारा पहुंचे की जांच
होमगार्ड जवान हत्या कांड की जांच में जेल भी एक प्रमुख एंगल है. करीब 10 वर्षों से जवान सीवान जेल में ही तैनात था. साथ ही घटना के 19 दिसंबर को भी होम गार्ड जवान वशींद्र दत्त पांडे जेल ड्यूटी के लिए ही अपने घर से निकले थे. वह अपने साइकिल से जैसे ही जुड़कन मोड़ पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. एएसपी ने जेल पहुंच जेल अधीक्षक राकेश कुमार से कुछ अहम मुद्दों पर बात चीत की व जानकारी ली. साथ ही एक बार फिर जेल के कुछ कर्मियों से पूछताछ की. घटना के दिन व एक दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज फिर खंगाला.
वर्शीद्र हत्याकांड
मृतक के गांव पहुंच एएसपी ने ली जानकारी
एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच में जुटी है. एएसपी रविवार को मृतक के गांव पहुंचे और वहां परिजनों से लेकर गांव तक के लोगों से घटना व होम गार्ड जवान के संबंध में जानकारी ली. शनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन भी एएसपी हुसैनगंज के जुड़कन मोड़ पहुंचे जहां होम गार्ड जवान की गोली मार कर हत्या की गयी थी. एएसपी ने घटना स्थल के अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली.
लोगों का खंगाला जा रहा सीडीआर : ड्रंप डिटेल्स के साथ ही करीब तीन दर्जन लोगों का सीडीआर पुलिस खंगाल रही है. जवान के मोबाइल सीडीआर और लोकेशन के साथ ही उनके परिजनों के भी करीब आधा दर्जन नंबर जांच में हैं. मृतक के परिजनों द्वारा मुंह नहीं खोलने से भी जांच में देरी हो रही है.
क्या कहते हैं एएसपी
होम गार्ड जवान के हत्या कांड के खुलासे के नजदीक एसआईटी पहुंच चुकी है. इस मामले में एक चश्मदीद सहित छह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना स्थल से लेकर परिजनों से जानकारी ली है.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें