22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के खिलाफ फैसले पर बोले शरद, ऊपरी अदालत से मिलेगा न्याय

पटना : चारा घोटालामामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रीएवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा व डॉ आरके राणा सहित कुल 16 आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया है. इस पर जदयू के बागी नेता शरद यादव ने कहा, उम्मीद है कि लालू को न्याय मिलेगा. चारा घोटाला मामले […]

पटना : चारा घोटालामामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रीएवंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा व डॉ आरके राणा सहित कुल 16 आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया है. इस पर जदयू के बागी नेता शरद यादव ने कहा, उम्मीद है कि लालू को न्याय मिलेगा. चारा घोटाला मामले मेंलालूयादव को ऊपरी अदालत से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो इस केस में दोषी थे, लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया.

वहीं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर लालू पर इस केस में आरोप साबित हुए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. इसके जरिए सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ये दोहरा मापदंड ठीक नहीं है. भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार ही होता है फिर चाहे वो सृजन घोटाला हो, पनामा पेपर्स, व्यापमं घोटाला या फिर अमित शाह के बेटे सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि कानून सबके लिए समान है.

फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जायेंगे : तेजस्वी
रांची : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेशनिवारको कहा कि उनके पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी ठहराया जाना उनके परिवार के खिलाफ साजिश है और वे विशेष सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय जायेंगे. उन्होंने कहा कि राजद इससे चिंतित नहीं है और पार्टी ऐसी किसी भी साजिश के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, यह लालूजी और उनके परिवार के खिलाफ साजिश है. हम लोग उच्च न्यायालय जायेंगे और हमें विश्वास है कि वहां हमें न्याय मिलेगा.

तीन जनवरी को किया जायेगा सजा का एलान
मालूमहो कि शनिवार को देवघर चारा घोटाला केस में लालू यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया. लालू यादव समेत कुल 22 लोग देवघर चारा घोटाले में आरोपी थे, जिसमें से 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, जबकि बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया है. कोर्ट में लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें वहां से सीधे बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया. हालांकि कोर्ट 3 जनवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…चारा घोटाला फैसला : लालू के गांव व ससुराल में पसरा सन्नाटा, जगन्नाथ मिश्र के परिवार में छायी खुशी

ये भी पढ़ें…इस बार भी जेल में ही दही-चूड़ा खायेंगे राजद सुप्रीमो, जगन्नाथ मिश्र से कहा- अच्छा, आप जाइए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें