11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अयोध्या” को चुनावी मुद्दा बनाने वाली पार्टी को राहुल के मंदिर जाने पर एतराज : हार्दिक पटेल

पाटीदार आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल चुनावी नतीजों के बाद भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ग्रांड प्लान है. मैं एक जनवरी से गुजरात, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अपनी योजना के साथ सामने आऊंगा. राहुल गांधी को लेकर […]

पाटीदार आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल चुनावी नतीजों के बाद भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ग्रांड प्लान है. मैं एक जनवरी से गुजरात, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अपनी योजना के साथ सामने आऊंगा. राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मैच्योर हो रहे हैं और उनकी राजनीतिक समझ लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं अभी 24 साल का हूं. समर्थन को लेकर अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं. बीजेपी की जीत इवीएम के साथ छेड़छाड़ के बदौलत हुई है. सेक्स टेप के बारे में बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा चुनाव के दौरान सेक्स टेप का कोई असर नहीं पड़ा. जनता का दिमाग काफी विकसित हो चुका है. अब वह इस तरह के हथकंडे पर पिघलने वाले नहीं है.

चुनावी नतीजे पर
चुनाव नतीजे पर अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की बड़ी आबादी जाग चुकी है और आगे और जागेगी. यह जीत और हार से ज्यादा बड़ी बात है. जमीन खो चुकी कांग्रेस ने फिर से मजबूत वापसी की है. गांवों में भाजपा पूरी तरह साफ हो चुकी है. सौराष्ट्र के ग्रामीण इलाके में कांग्रेस ने भाजपा से बेहतर प्रदर्शन किया है. अगर सही से चुनाव हो तो भाजपा को 78-81 सीट पर संतोष करना पड़ेगा. भाजपा बहुत जगहों पर मात्र 200,500,1000,2000 और 2,500 सीट से जीते हैं. इस तरह की नजदीकी लड़ाई 10-15 सीटों पर हुई. कांग्रेस को बहुत कम मत से हारना पड़ा.भाजपा में एनसीपी और बीएसपी की उपस्थिति ने कांग्रेस के वोट कटे.
अयोध्या मुद्दे पर
राहुल के मंदिर जाने के सवाल पर हार्दिक ने कहा कि भाजपा वाले अगर राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाते हैं तो वह ठीक लेकिन राहुल गांधी मंदिर जाये तो इसे मुद्दा बनाना कहा तक सही है. नरेंद्र मोदी ने मंदिर – मसजिद का मुद्दा खड़ा कर चुनाव जीतना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें