जमशेदपुर : एमजीएम में जूनियर रेजिडेंट के पद पर 10 डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है. यहां 28 पद रिक्त थे. शनिवार को इस पद के लिया साक्षात्कार लिया गया. प्राचार्य डॉ एसी अखौरी की अध्यक्षता वाली साक्षात्कार कमेटी में अधीक्षक डॉ बी भूषण, सभी विभागीय हेड शामिल थे. डॉक्टरों की तैनाती मेडिसिन, शिशु, एनेस्थिसिया, इएनटी, सर्जरी, गायनिक वार्ड में की गयी है.
Advertisement
10 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बहाल
जमशेदपुर : एमजीएम में जूनियर रेजिडेंट के पद पर 10 डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है. यहां 28 पद रिक्त थे. शनिवार को इस पद के लिया साक्षात्कार लिया गया. प्राचार्य डॉ एसी अखौरी की अध्यक्षता वाली साक्षात्कार कमेटी में अधीक्षक डॉ बी भूषण, सभी विभागीय हेड शामिल थे. डॉक्टरों की तैनाती मेडिसिन, शिशु, एनेस्थिसिया, […]
एसटी के 15 सीट खाली. कम डॉक्टरों के आने के कारण कारण कई पद खाली रह गये. इंटरव्यू देने आये जूनियर डॉक्टरों में सामान्य उम्मीदवार अधिक थे. जबकि सामान्य के लिए सीट नहीं थी. एसटी में 15, अनुसूचित जनजाति में एक व पिछड़ा वर्ग में दो सीट रिक्त है.
विभागवार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति
विभाग नियुक्ति रिक्त पद
मेडिसिन 3 7
शिशु 1 1
एनेस्थीसिया 1 1
इएनटी 1 3
सर्जरी 1 7
गायनिक 3 8
शुरू होगा सर्जरी आइसीयू. एमजीएम में सर्जरी आइसीयू को शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. आइसीयू संचालन के लिए मैन पावर की मांग विभागाध्यक्ष डॉ डी हांसदा ने अधीक्षक से की है. विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक से तीन नर्स, तीन वार्ड बॉय व तीन सफाई कर्मी मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement