21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमरण अनशन करेंगे सुखदेव के परिजन

जमशेदपुर : एमजीएम के सर्जरी विभाग में हाइड्रोसील का ऑपरेशन के बाद मानगो निवासी सुखदेव राम की मौत के एक माह बाद भी पीड़ित परिवार को न तो मुआवजा मिला और न ही आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की गयी. इससे नाराज परिजनों ने 26 दिसंबर से एमजीएम अस्पताल परिसर में परिवार के साथ ही आमरण […]

जमशेदपुर : एमजीएम के सर्जरी विभाग में हाइड्रोसील का ऑपरेशन के बाद मानगो निवासी सुखदेव राम की मौत के एक माह बाद भी पीड़ित परिवार को न तो मुआवजा मिला और न ही आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की गयी. इससे नाराज परिजनों ने 26 दिसंबर से एमजीएम अस्पताल परिसर में परिवार के साथ ही आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

पीड़ित परिवार की ओर से शनिवार को एसडीओ से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपा. जिसमें तीन दिन के भीतर डॉक्टर के पर कार्रवाई व उचित मुआवजा की मांग की गयी है. पत्र सौंपने वालों में भाजपा नेता विकास सिंह, गणेश कुमार, मृतक की बेटी उर्मिला वर्मा आदि शामिल थे. मंत्री सरयू राय ने भी कार्रवाई की मांग. डॉक्टरों की लापरवाही से हुई सुखदेव राम की मौत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सरयू राय ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें