नगर विकास विभाग के सचिव से मिले सांसद व मधुपुर नप अध्यक्ष
Advertisement
मधुपुर में बनेंगे चिल्ड्रेन पार्क व सांस्कृतिक केंद्र
नगर विकास विभाग के सचिव से मिले सांसद व मधुपुर नप अध्यक्ष देवघर : नया वर्ष में मधुपुरवासियों को ताेहफा मिलेगा. 2018 में मधुपुर में कई योजनाओं की शुरुआत होगी, जिससे शहर की सूरत बदल जायेगी. 60 करोड़ रुपये की मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिली गयी है. ढाई करोड़ की लागत से चिल्ड्रेन […]
देवघर : नया वर्ष में मधुपुरवासियों को ताेहफा मिलेगा. 2018 में मधुपुर में कई योजनाओं की शुरुआत होगी, जिससे शहर की सूरत बदल जायेगी. 60 करोड़ रुपये की मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिली गयी है. ढाई करोड़ की लागत से चिल्ड्रेन पार्क मधुपुर शहर में बनेगा व चार करोड़ की लागत से सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा. इसके साथ ही मधुपुर शहर के छह वार्डों में सामुदायिक भवन या वार्ड केंद्र का निर्माण होगा. देवघर नगर निगम क्षेत्र में भी 10 वार्डों में सामुदायिक भवन या वार्ड केंद्र बनेगा. शनिवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने रांची में नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह के साथ इन योजनाओं की समीक्षा की व सभी प्रक्रिया जल्द पूरी कर कार्य चालू करने का निर्देश दिया. सांसद के साथ इस बैठक में मधुपुर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव भी थे.
मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना काफी लंबे समय से अटकी हुई थी. 2018 से इस योजना पर काम चालूू हो जायेगा व शहरवासियों को पर्याप्त शुद्ध पानी मिलेगा. इस योजना से पाइप के जरिये शहर के सभी मुहल्लों तक पानी पहुंच जायेगी.
कहते हैं सांसद
नया वर्ष मधुपुर शहर के लिए सौगात लेकर आयेगी. पेयजलापूर्ति योजना, चिल्ड्रेन पार्क, सांस्कृतिक केंद्र व सामुदायिक भवन जैसी योजना पर कार्य होगा. देवघर नगर निगम में भी 10 वार्डों में सामुदायिक भवन बनेगा. इसमें केंद्र सरकार 14वीं वित्त आयोग व अमृत योजना से राशि देगी व शेष 50 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी. इस योजना के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का आभार.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement