मोतिहारी : नगर थाना अंतर्गत एनएच-28 पर चंडी माईस्थान के समीप ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. स्थिति को भयावह सुन कर पुलिस भी काफी देर तक घटनास्थल पर पहुंचने से बचती रही. इसके कारण लोगों का गुस्सा और भड़क गया. मृतक की पहचान सुरहा गांव निवासी देवधारी भगत के दामाद कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई है. वह ससुराल आया था और किसी काम से बाइक से छतौनी जा रहा था.
इस दौरान एक ट्रक से ओवरटेक कर आगे निकले के दौरान दूसरे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना हुई है, उसके थोड़ी दूर पर ही पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिसवालों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.