घर में घुस कर करता था बलात्कार
Advertisement
टॉप टेन अपराधी श्याम सुंदर को पुलिस ने दबोचा
घर में घुस कर करता था बलात्कार जमानत के चार महीने बाद फिर पहुंचा जेल, असलहा बरामद पटना : टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल श्याम सुंदर यादव को मोकामा की पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. मोकामा के बड़ेपुर, बिंद टोली में रंगदारी वसूलने पहुंचे श्याम सुंदर को पुलिस ने […]
जमानत के चार महीने बाद फिर पहुंचा जेल, असलहा बरामद
पटना : टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल श्याम सुंदर यादव को मोकामा की पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. मोकामा के बड़ेपुर, बिंद टोली में रंगदारी वसूलने पहुंचे श्याम सुंदर को पुलिस ने घेरा, तो वह फायरिंग करने लगा. इस बीच पुलिस ने उसका मुकाबला किया और उसे दबोचा. पुलिस के साथ उसने हाथापाई भी की. उसके कब्जे से एक देशी मस्केट, आठ कारतूस और गांजा पकड़ा गया है. चार महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुए श्याम सुंदर को एक बार फिर जेल भेज दिया गया है. जेल से छूटने के बाद उसकी हरकतों में सुधार नहीं हो रहा था. वह मोकामा के कन्हाईपुर समेत अन्य गांवों में घरों में घुस जाता था
और महिलाओं व लड़कियों के साथ रेप करता था. घोड़े से चलने वाले इस कुख्यात अपराधी के नाम से दियारा में काफी दहशत थी. लोग घोड़े के टाप की आवाज से ही जान जाते थे कि कुख्यात श्याम सुंदर गांव में आ गया है. वह सीधे किसी के घर में घुस जाता और बलात्कार की घटना को अंजाम देकर चला जाता था. डर के कारण लोग विरोध नहीं कर पाते थे. जो विरोध करता था उस पर जानलेवा हमला भी करता था. हत्या, लूट, रंगदारी, बलात्कार जैसे तीन दर्जन कांडों में आरोप झेल रहे श्याम सुंदर की कुंडली पुलिस खंगाल रही है. उसके खिलाफ मोकामा, पंडारक और रेल थाना, रांची में भी केस दर्ज हैं.
जितना सुंदर नाम उतना ही घृणित काम : श्याम सुंदर यादव का नाम भी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा है पर काम घृणित है. बाहुबल के दम पर असहाय परिवार की महिलाओं को अपने हवस का शिकार बनाना श्याम सुंदर का शगल बन चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement