चक्रधरपुर : बीते पांच वर्ष में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज परिसर से 104 साइकिलें चोरी करने के आरोपी को शुक्रवार को विद्यार्थियों ने साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आक्रोशित विद्यार्थियों ने आरोपी को खंभे से बांधकर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पीछे से आक्रोशित विद्यार्थी भी थाने पहुंचे.
विद्यार्थियों ने आरोपी को सौंपने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने थाना पहुंच विद्यार्थियों को शांत कराया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक के पास से एक मास्टर चाबी और मोबाइल मिला है. मालूम हो कि आरोपी की पहचान विगत दिनों सीसीटीवी कैमरे में हुई थी.