पटना : राजद के बिहार बंद के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव को कोतवाली थाने में नजरबंद करके लाये जाने के बाद खातिरदारी करने और नाश्ता कराये जाने को पुलिस मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है. मामले में पुलिस मुख्यालय ने पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मनु महाराज को तलब करते हुए थाने में राजद नेताओं की खातिरदारी किये जाने के मामले में पूरी रिपोर्ट तैयार करके भेजने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
पुलिस मुख्यालय ने थाने में नजरबंद करके लाये गये दोनों नेताओं की खातिरदारी करने को गलत ठहराते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है. हालांकि, एसएसपी के स्तर पर रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. मालूम हो कि राजद के बिहार बंद के दौरान गिरफ्तारी दिये जाने के बाद थाने में आवभगत की तस्वीरें भी कई अखबारों में छपी थी, जिसके आधार पर भी मुख्यालय ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है.