नयी दिल्ली : जमीन घोटाले में फंसे सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को बीकानेर जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मामले में कांग्रेस के नेता महेश नागर के ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की ओर से जमीन की डील कांग्रेस नेता महेश नागर ने ही की थी. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता महेश नागर के ड्राइवर अशोक कुमार औऱ जय प्रकाश को गिरफ्तार किया है. अशोक कुमार ने बीकानेर की जमीन राबर्ट वाड्रा की कंपनी को बेची थी.
दरअसल, बीकानेर में 270 बीघा जमीन 79 लाख में खरीदी गयी थी और इसके बाद तीन साल में 5 करोड़ में बेच दी गयी. इसी को लेकर ईडी ने वाड्रा के करीबियों के यहां छापेमारी भी की थी.