10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी को बेताब है पाकिस्तान

कराची : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पुरजोर विरोध के बावजूद पाकिस्तान अप्रैल में एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी करने को बेकरार है. भारत के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर ऐतराज जताया था. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान को लाहौर […]

कराची : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पुरजोर विरोध के बावजूद पाकिस्तान अप्रैल में एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी करने को बेकरार है. भारत के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर ऐतराज जताया था.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान को लाहौर में 29 अक्तूबर को हुई एसीसी की बैठक में टूर्नामेंट की मेजबानी दी गयी थी. उस बैठक में बांग्लादेश के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि दुबई में पिछले सप्ताह एसीसी की बैठक में भारत और बांग्लादेश बोर्ड ने कहा कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान इसकी मेजबानी नहीं कर सकता.

अधिकारी ने कहा, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी करें. आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में लगातार होने वाले आतंकवादी हमलों को लेकर भारत ने पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर रोक लगा दी है. बीसीसीआई पाकिस्‍तान में होने वाले किसी भी टूर्नामेंट का विरोध करता रहा है. काफी दिनों के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्‍तान किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें