7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंजन हत्याकांड: हत्या के मामले में सात हिरासत में

जमशेदपुर : निरंजन सिंह की हत्या के बाद नीरज दूबे, अमन मिश्रा और संतोष पांडेय को बागबेड़ा निवासी संतोष सिंह अपनी कार से चांडिल लेकर गया था. तीनों को चांडिल में छोड़कर संतोष उसी रात जमशेदपुर लौट आया और तीनों पश्चिम बंगाल या ओडिशा की ओर भाग गये. निरंजन को गोली मारने के बाद अपराधियों […]

जमशेदपुर : निरंजन सिंह की हत्या के बाद नीरज दूबे, अमन मिश्रा और संतोष पांडेय को बागबेड़ा निवासी संतोष सिंह अपनी कार से चांडिल लेकर गया था. तीनों को चांडिल में छोड़कर संतोष उसी रात जमशेदपुर लौट आया और तीनों पश्चिम बंगाल या ओडिशा की ओर भाग गये. निरंजन को गोली मारने के बाद अपराधियों ने सबसे पहली सूचना नीरज दूबे को दी.

हत्या की खबर फैलने के बाद नीरज, अमन और संतोष पांडे ने शहर छोड़ने का निर्णय लिया. नीरज ने संतोष सिंह को फोन कर कार मंगायी और सभी निकल गये. पुलिस टाॅवर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर नीरज दूबे के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानाें में रखकर पूछताछ कर रही है. संतोष सिंह को भी हिरासत में लिये जाने की सूचना है. हत्या में जिन-जिन लोगों का नाम सामने आया है सभी बागबेड़ा के रहने वाले है. बागबेड़ा में रहने वाले नीरज दूबे के करीबियों ने ही निरंजन सिंह को गोली मारी है. निरंजन के करीबियों ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने के दौरान जो वीडियो फुटेज सामने आया है उसमें अमन मिश्रा शामिल है. हालांकि गोली मारने के पूर्व निरंजन को दयाल होटल के पास किसने बुलाया था यह अब तक पता नहीं चल सका है.

पुलिस टीम बंगाल और ओडिशा गयी. हत्यारों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग दो टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छापामारी करने गयीं हैं. पुलिस टीम के साथ टेक्निकल सेल के भी सदस्य है. चांडिल से गिरफ्तार निरंजन के दोस्त नरेंद्र को हिरासत में लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी की मांग पर 23 को रैली. बिस्टुपुर क्लब हॉउस में गुरुवार शाम छह बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व जमशेदपुर टाइगर्स क्लब की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष समरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर शनिवार को साकची आम बागान से आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया.
पु़लिस को मिले और भी कई फुटेज
पुलिस निरंजन सिंह को गोली मारने वाले अपराधियों के करीब पहुंच गयी है. पुलिस को हत्याकांड से संबंधित और भी कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी ने बताया कि गोली मारने वाला का नाम भी पुलिस को पता चल गया है. पुलिस सूत्र और निरंजन के दोस्तों ने बताया कि हत्या के करीब आधे घंटे पूर्व निरंजन सिंह जुबिली पार्क गेट नंबर एक पर कुल्लड़ वाली ग्लास में चाय पीया था.
निरंजन सिंह हत्याकांड से संबंधित कई सुराग पुलिस को मिले हैं. पुलिस की टीम अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. कुछ टीम छापेमारी के लिए शहर से बाहर भी गयी है. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें