जमशेदपुर. कार में मांस ले जा रहे युवकों को विहिप और हिंदू जागरण मंच के युवकों ने पकड़ लिया. आक्रोशित युवकों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची. जहां विहिप के लोगों ने मांस लेकर जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.
पुलिस के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. कार के डिक्की से करीब तीन सौ किलोग्राम मांस बरामद किया गया है. घटना गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे की है. विहिप के लोगों को सूचना मिली थी कि हल्दीपोखर से एक कार में जमशेदपुर मांस लाया जा रहा है. कार बागबेड़ा के पास पहुंची, तो वह नहीं रुकी. चालक बर्मामाइंस की गांधी बस्ती के पास कार छोड़ कर फरार हो गया.