शिमला : भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर नव निर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे. वे विधायकों से उनके विचार जानेंगे. सीएम की रेस में सेराज से पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को सबसे आगे हैं. वहीं खबर है कि धूमल को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशें भी गति पकड़ रही है. चुनाव हारने के बाद भाजपा के तीन विधायकों ने उनके लिए सीट खाली करने की पेशकश की है.
वहीं, पार्टी के कद्दावर नेता और कांगडा से सांसद पूर्व सीएम शांता कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कई नेता सक्षम हैं. हारे नेता के चयन से गलत संकेत जायेगा. 68 सदस्यीय विस में भाजपा के 44 सदस्य हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी में इस पर पूरा जोर है कि निर्वाचित विधायक ही नेतृत्व करे.
विधायकों की बैठक आज
गुजरात के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में बैठक करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि भाजपा विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों – वित्त मंत्री जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे. उधर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया. विस भंग कर दी गयी.