पटना : गुरु गोबिंद सिंह की 351वें जयंती पर पटना पहुंची एक श्रद्धालु की पटना सिटी स्थित टेंट हाउस में अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.
फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरुदासपुर से आयी महेंद्र कौर ट्रेन से गुरुवार को पटना सिटी पहुंची. टेंट सिटी में वह बैठी ही थी कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी.
इसके बाद एंबुलेंस से उसे तुरंत पीएमसीएच लाया गया जहां इमरजेंसी में श्रद्धालुओं के लिए बने स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया.पीएमसीएच के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसे ऑक्सीजन लगाया गया है. मरीज की सेहत में सुधार आ रहा है. एक दो दिन इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो जायेगी. डॉ सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीएमसीएच पहले से ही अलर्ट है, यहां स्पेशल वार्ड में दवा से लेकर सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी आदि सभी तरह की सुविधाएं रखी गयी हैं.