रामगढ़ : जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन एसी विजय कुमार गुप्ता ने किया. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि सरकार ने पॉलिथीन बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी पॉलिथीन बैग का उपयोग अधिकांश जगहों पर किया जा रहा है.
इस पर सीअो पूरी तरह से रोक लगाने का कार्य करेंगे. अवैध माइनिंग को रोकने तथा अवैध माइनिंग स्थल को डोजरिंग कर भरने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अवैध माइनिंग कर ईंट भट्ठों में लाये जा रहे कोयले की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. सरकारी योजनाओं से जिले भर में बन रहे भवनों के ईंट की जांच कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजने को कहा. उपायुक्त ने चुट्टूपालू घाटी में मारुति वैन द्वारा कोयला लदी साइकिलों को खींचे जाने पर भी आपत्ति जतायी. पुलिस पदाधिकारियों आैर रामगढ़ अंचल अधिकारी को वाहन जब्त करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने को कहा.
कारा सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त द्वारा जेल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानों को चिह्नित कर सीसी टीवी लगाने को कहा. जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों की पेशी की व्यवस्था का भी निर्देश दिया. रामगढ़ उपकारा में 15 होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में शहर के बिजुलिया तालाब की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर उपायुक्त ने रामगढ़ सीओ को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अतिक्रमण हटा कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को देने काे कहा है.