Advertisement
बैठक में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
रानीगंज. रानीगंज माझी भवन में तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करना है. इसके लिये सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा. मुख्यमंत्री के आदर्शों पर चलकर विकास कार्यों को तेज करना है. […]
रानीगंज. रानीगंज माझी भवन में तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करना है. इसके लिये सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा.
मुख्यमंत्री के आदर्शों पर चलकर विकास कार्यों को तेज करना है. आम जनता के जुड़ना है. मौके पर हिना खातून ने कहा कि संगठन में सभी मिलजुल कर काम कर रहे हैं. किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर मेयर इन काउंसिल(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, ज्योति सिंह, मुन्नवर खान, बबलू मिर्जा, रामू चटर्जी, काउंसिलर मोइन खान, तौफीक आलम समेत अन्य तृणमूल नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मतभेद भुलाकर संगठन को करें मजबूत
रानीगंज. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी की बैठक गुरुवार को राजाबांध स्थित टीएमसी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस ने किया. इस अवसर पर टीएमसी वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद इंतखाब खान, प्रकाश महतो, बबलू मिर्जा, सुभाष बनर्जी, मोहम्मद शमीम सहित अन्य वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे.
मौके पर आलोक बोस ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने तथा राज्य सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूती प्रदान करना है. पंचायत चुनाव में तृणमूल की जीत के लिये अभी से कमर कस लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement