11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थी भी दे सकेंगे वोट

छात्रसंघ चुनाव. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने जारी किया आदेश छात्र संघ चुनाव में सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं को मतदान करने का अधिकार मिल जाने से विभिन्न छात्र संगठनों समेत विद्यार्थिया में हर्ष है. विभावि के कुलपति डॉ. रमेश शरण ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है. गिरिडीह : दस जनवरी […]

छात्रसंघ चुनाव. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने जारी किया आदेश
छात्र संघ चुनाव में सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं को मतदान करने का अधिकार मिल जाने से विभिन्न छात्र संगठनों समेत विद्यार्थिया में हर्ष है. विभावि के कुलपति डॉ. रमेश शरण ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है.
गिरिडीह : दस जनवरी को आहूत छात्र संघ चुनाव में अब सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राएं भी मतदान कर सकेंगे. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. रमेश शरण ने बुधवार की देर शाम को एक नोटिस जारी कर इसकी सूचना सभी कॉलेजों को दे दी है.
इस संबंध में गिरिडीह कॉलेज की प्राचार्या डाॅ. नैनी सक्सेना व आरके महिला कॉलेज की प्राचार्या डाॅ. शर्मिला रानी ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि इस बार के छात्र संघ के चुनाव में वैसे छात्र-छात्राएं जो सेमेस्टर टू की परीक्षा देकर सेमेस्टर थ्री में अपना नामांकन करवा रहे थे वैसे छात्र-छात्राओं को चुनाव से वंचित रखा जायेगा. लेकिन छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद अब विश्वविद्यालय ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं को भी मतदान करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि ऐसे छात्र-छात्राएं सिर्फ अपने मतों का ही प्रयोग कर पायेंगे.
वे चुनाव ने लड़ सकते हैं. छात्र-छात्राओं की मतदाता सूची का प्रकाशन 24 दिसंबर को कर दिया जायेगा. 26 दिसंबर तक सूची में सुधार करायी जा सकती है. इसके बाद 27 दिसंबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. चुनाव संबंधी जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर : बता दें
कि प्रभात खबर ने 20 दिसंबर को मतदान से वंचित रह जायेंगे जिला के 10 से 12 हजार छात्र-छात्राएं,सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राएं नहीं दे सकेंगे वोट शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद तमाम छात्र संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया. विरोध को लेकर ही विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं को मतदान करने काआदेश दिया.
क्या कहना है छात्र संगठन के नेताओं का
मतदान से वंचित करने का अधिकार किसी को नहीं : रंजीत
अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व सीनेट सदस्य रंजीत राय ने कहा कि मंगलवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेने के बाद इस मामले को लेकर अभाविप का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला और इस पर पुनर्विचार की बात कही थी. उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्राओं को मतदान से वंचित करने का अधिकार किसी को भी प्राप्त नहीं है.
आजसू छात्रसंघ ने किया था विरोध : रणधीर
आजसू छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं को मतदान से वंचित करने की खबर के प्रकाशन के बाद आजसू छात्रसंघ ने इसका पुरजोर विरोध किया था. इसके बाद ही विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. छात्र-छात्राओं को किसी के भी अधिकार को छीनने का हक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें