खगड़िया : पिताजी के बैंक एकाउंट पर उनके बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि नहीं भेजी जाएगी. इसे गलत बताकर बैंक कर्मी/पदाधिकारी ने मानने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में बड़ी संख्या में अब भी स्कूली बच्चों के खाते नहीं खुले हैं. जिससे छात्रवृत्ति की राशि भेजने में देरी हो सकती है. जिला स्तर पर बैंक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक में इस बात पर गहन मंथन हुआ. बैंक खाते से वंचित बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि उनके पिता के खाते पर ही भेजने पर भी विचार हुआ.
ताकि भुगतान में कोई परेशानी उत्पन्न न हो. एलडीएम सहित कुछ अन्य बैंक पदाधिकारी की आपत्ति के बाद सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों के बैंक खाते खोलने का निर्णय लिया. इसके लिए बैंक पदाधिकारी ने भी अपनी सहमति प्रदान की. जानकारी के मुताबिक राज्य मुख्यालय से भी बैंक खाता से वंचित स्कूली बच्चों के खाते विद्यालयों में शिविर लगाकर खोलने के आदेश जारी किये गए है. जिलास्तर पर भी विद्यालयों में शिविर लगाकर छात्र छात्राओं के खाते खोलने का निर्णय लिया गया है.
बताया जाता है कि कई बैंकों के शाखा प्रबंधक ने भी बैंक में जगह की कमी रहने के कारण एक साथ बच्चों का खाता खोलने में परेशानी होने की बात कही. सभी बैंकों ने अपने निकटतम स्कूलों में खाते खोलने के लिए रोस्टर बनाकर शाखा को सौंपने का अनुरोध किया है ताकि उक्त तिथि को बैंक उन विद्यालयों में शिविर लगाया जा सकें. डीइओ को रोस्टर तैयार कर सभी बैंकों को उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया है.