मधेपुरा : मेंटर्स एडुसर्व द्वारा आयोजित मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के परिणाम की घोषणा सेमिनार में की गयी. टॉपर्स को नकद प्रोत्साह पुरस्कार दिया गया. साथ ही मेंटर्स के एक्सपर्ट ने जेइइ व मेडिकल परीक्षा की तैयारी के सही तरीके से संबंधित मेंटर्स फार्मूले को उपस्थित छात्र व अभिभावकों को बताया. उल्लेखनीय है कि परीक्षा में राज्य के 25 हजार छात्र शामिल हुए थे. चयनित छात्रों को संस्थान की ओर से लगभग 11 करोड़ की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये हैं .
राज्य स्तर पर उत्कर्ष रंजन ने टॉप किया. मधेपुरा जिला में डेजी यादव, विनीत भास्कर व अभिनव आनंद ने अपने जिला में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. टॉपर्स को सेमिनार में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये. संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम से चयनित छात्रों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी अनुभवी शिक्षकों की टीम कराएगी. श्री जायसवाल ने कहा कि सूबे में प्रतिभाशाली छात्रों की कमी नहीं है, सही मार्गदर्शन के अभाव में राज्य के अधिकांश छात्र राज्य से पलायन कर जाते हैं. चयनित छात्रों को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जानेवाली सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.